Story | logo

Case & Success

NCR एडुटेक इंस्टिट्यूट एजुकेशनल एलिजिबिलिटी के फील्ड में विश्वशनीय कोउन्सेल है। 9 वर्ष के अनुभव तथा एजुकेशनल मामलों का विशेषज्ञ होने के नाते अनेक प्रकार की कंसल्टिंग सेवाएँ सफलतापूर्वक प्रदान कर रहा है।

job
10th + 12th Eligibility
Enhancing Educational Eligibility During On-duty Government Service.

10th के आधार पर मिलने वाली नौकरियों खासकर आर्मी के लिए प्रयास कर जीवन को सेटल करने की इच्छा रहती है जिसके चलते आगे की पढाई बीच में रह जाती है और कई साल बाद 12th कर लेने की आशा आती है। सामान्यतः बीच में जॉब को छोड़ कर पढाई फिर से शुरू करने के लिए कुछ खास सुविधाएँ सिस्टम में नहीं होती हैं।

सरकारी नौकरी को छोड़े बिना 10th के बाद 12th की पढ़ाई शुरू करना सेटल लाइफ तथा एजुकेशनल एलिजिबिलिटी में वैल्यू जोड़ना इन दोनों ही दृस्टि से लाभकारी रहता है। इसके अनुसार आर्मी की गवर्नमेंट सर्विस के साथ 12th क्लास की पढाई और परीक्षा की जानी होती है।

ऐसे केस में एनसीआर एडुटेक ओपन बोर्ड से 10th / 12th क्लास में एनरोलमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने, स्टडी मटेरियल की व्यवस्था करने तथा परीक्षाओं की तैयारी ऑनजॉब रहते हुए ही करने की सेवाए प्रदान कर रहा है।

job
Computer Eligibility Certificate
सरकारी विभागों को कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के तकनीकी कौशल की आवश्यकता

डाकघर, न्यायालय आदि जैसे सरकारी विभागों को कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के तकनीकी कौशल की आवश्यकता होती है। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अनुसार साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए आवेदक के पास अधिकृत और वैध डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान व सर्टिविकेट होना अनिवार्य होता है।

उपरोक्त सरकारी विभागों में मौजूद रिक्त पदों के लिए आवेदन हेतु अन्य एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स के आलावा DCA प्रमाणपत्र का होना भी जरुरी है। तकनीकी दस्तावेजों के साथ शैक्षिक दस्तावेजों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंप्यूटर कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया की जाती है।

हाई टेक कंप्यूटर लैब के साथ अनुभवी और एक्सपर्ट कंप्यूटर फैकल्टी वाले एनसीआर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कंप्यूटर क्लास की व्यवस्था उपलब्ध है। कंप्यूटर अनुप्रयोग ज्ञान में प्रमाणिकता प्राप्त करें।

job
प्रथम श्रेणी शिक्षक
सरकारी शिक्षण नौकरियों को पदानुक्रमित पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है।

सरकारी शिक्षण नौकरियों को पदानुक्रमित पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है। सामान्य शैक्षिक शिक्षण संचालन में यह पैटर्न थर्ड ग्रेड से शुरू होता है और फर्स्ट ग्रेड तक पहुँचता है। फर्स्ट ग्रेड की पोस्ट के लिए एक लम्बे टीचिंग अनुभव या सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री के होने का प्रावधान बनाया गया है।

फर्स्ट ग्रेड टीचर बनने के लिए एजुकेशन एलिजिबिलिटी की दृष्टि से योग्य बनने के लिए मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके कैंडिडेट के लिए UGC मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से NCR एडुटेक द्वारा मास्टर कोर्स में एनरोलमेंट प्रक्रिया में साहयता तथा प्रवेश प्राप्त करने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

job
ग्रेजुएट शैक्षिक योग्यता Case
पढ़ाई जारी की, योग्य बने, प्रतिस्पर्धाक्वालीफाईकीऔर बन गये डिप्टीमैनेजर।

व्यावसायिक प्रदर्शन के साथ-साथ संस्थाओं में व्यक्तिगत पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता भी अनिवार्य होती है।

पोस्ट, उम्र तथा अन्य नियमों के हिसाब से प्रबंधन स्तर पर काम करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिये होती है।

सिर्फ 12th होने तथा साथ में ग्रेजुएट ना होने की वजह से ऐसे एम्प्लोयी उन्नति की प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं हो पाते हैं।

प्रोफेशनल करियर में हायर इनकम , प्रमोशन तथा अन्य विशेषाधिकारों की प्राप्ति हेतु कैंडिडेट द्वारा ग्रेजुएशन Course में एनरोल कर डिग्री की पढाई पूरी जाती है।

एजुकेशन योग्यता, ग्रेजुएशन, UGC मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, डिग्री, जॉब के साथ साथ एडुकेशन आदि मुद्दों का प्रबंधन एनसीआर NCR Edutech की EESS सेवाका काम पिछले 9साल से किया जा रहा है।

job
FIRST JOB CASE
Successfully turned personal interest into a source of regular earnings through professional qualification as a first job.

सबसे शुरुआती दौर में पहली बार टीचिंग के द्वारा से ररयल टाइम में एजुके शनल सेक्टर में अपनी समझ व योग्यता को अनुभव करने की इच्छा मौजूद रहती है।

इसके चलए गवननमेंटल एजुके शनल एचलचजचबचलटी तथा इिंडस्ट्र ी स्पेचसचिक योग्यता का होना अचनवायन होता है।

चनयमोिंके अनुसार चडप्लोमा और प्रचशक्षण के अभाव मेंटीच िंग के क्षेत्र मेंप्रोिे शनल व गोवेमेंट कररयर की शुरुआत नही की जा सकती है।

अभाव को दू र करनेकेचलए चकसी मान्यता प्राप्त सिंस्था सेआचिकाररक और वैचलड सचटनचिके ट व माकन शीट तथा स्किल्स हेतुएनरोलमेंट चकया जाना होता है।

© 2021. All right reserved || Developed By Team webinfoindia.in